
अभी लोगों के लिए डाटा सबसे महत्वपूर्ण चीज हो गई है। जिससे लोग इंटरनेट के माध्यम से अपने दोस्त परिवार के साथ बाटे कर पाते है साथ साथ शिक्षा सहित कई चीजें सीखते हैं। लेकिन दूसरी तरफ लगातार डाटा पैक के महंगे होने के कारण लोगों को इस महंगाई के दौर में जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। वहीं इसी बीच और बीएसएनएल नए साल में बिहार के लोगों के लिए खास प्लान लेकर आया है।
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि बीएसएनएल बिहार के गांवों में वाईफाई हॉस्पॉट गांव बनाने जा रही है। यह सभी वाईफाई स्पॉट पीएम वाणी योजना (PM Wi-Fi Access Network Interface) के तहत बनाए जाएंगे और इसी योजना के तहत महज 69 रुपए में ही आपको अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा मिलेगा बताया जा रहा है कि इसकी स्पीड 10 एमबीपीएस तक की होगी।
जानकारी के लिए बता दूं कि बीएसएनएल ने अपनी 5 बिजनेस एरिया पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा को कम से कम 10-10 पीडीओ खोलने का आदेश दिया है। अभी फिलहाल बीएसएनएल के एक्सचेंज ऑफिस के पास जो भी गांव है उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी वही आपको बता दूं कि इस योजना का लाभ सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही लोग उठा पाएंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments