---Third party advertisement---

बिहार : 1000 करोड़ के लागत से बनेगे 2 नेशनल हाइवे, इन जिलों को होगा फ़ायदा




बिहार में बनने वाली नई सड़क परियोजनाओं के बारे में हम अक्सर जानकारियां देते रहते हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई सारे सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इससे आने वाले कुछ वर्षों में बिहार के शहरों की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। इसी कड़ी में राज्य में अब दो और नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने दोनों नए प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी है। एनएच-122 बी और एनएच-527 ई के निर्माण से लाखों बिहार वासियों को इसका फायदा मिलेगा।

1000 करोड़ की आएगी लागत।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार में और दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से जिन दो नए हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, वे हैं- NH-122 B और दूसरा NH-527 E। इन दोनों प्रोजेक्‍ट पर 1000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बाबत जानकारी दी है। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन इलाकों में बनेंगी दोनों सड़कें।

नितिन नवीन ने बताया कि NH-122B नया नेशनल हाईवे होगा। यह वैशाली जिले के हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास से होकर निकलेगा और पुराने NH-28 पर बछवाड़ा के समीप मिलेगा। यह नेशनल हाईवे टू लेन का होगा। पटना से बरौनी के बीच यह वैकल्पिक मार्ग होगा। इससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी। NH-527E भी नया राष्ट्रीय राजमार्ग है। यह एनएच हजमा चौक, लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा। इसके निर्माण से दरभंगा से रोसड़ा जाना काफी आसान हो जाएगा। इन सड़कों के बनने के बाद उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments