---Third party advertisement---

बिहार के इन 11 जिलों के वाहन मालिक हो जाए सावधान ! सख्ती से लागू किये जायेंगे ट्रैफिक नियम जाने


बिहार के वाहन मालिकों के लिए ये खबर जाननी बहुत जरूरी है | बता दे की बिहार के राजधानी पटना सहित 11 जिलो में सख्ती से लागू की जायेगी | ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर भरना होगा जुर्माना | इसके अलावा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर जिले में ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए जाएंगे। वहां ट्रैफिक व्यवस्था सख्त की जाएगी। इसकी तैयारी बिहार सरकार ने शुरू कर दी है। जिन जिलों में ट्रैफिक डीएसपी तैनात हैं वहां नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दे की बिहार के राजधानी पटना के अलावा गया, भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा और नालंदा में ट्रैफिक डीएसपी के पद हैं। बिहार के इन 11 जिलों में ट्रैफिक और जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए | सरकार ने आदेश दिए है ट्रैफिक नियम को सख्ती से पालन करें। इन जिलों में भी हेलमेट चेकिंग, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। इसके उल्लंघन पर सख्ती से जुर्माना भी लगाया जाएगा।

मशीन की मदद से चेक होगी गाड़ी की स्पीड : अक्सर आपको अक्सर सुनने को मिलता होगा सड़क हादशा के बारे में लेकिन अब उसके कम करने के लिए सड़क एक स्पीड रडार मशीन गन भी मिला है। यह स्पीड रडार मशीन 500 मीटर की दूरी से ही पता लगा लेगा कि गाड़ी कितने की स्पीड से आ रही है। इसका भी उपयोग किया जाएगा । जैसे ही यह मशीन ओवर स्पीड बताएगा उसके बाद फाइन का प्रावधान है। इस मशीन का उपयोग विशेषक एनएच पर किया जाएगा। स्पीड रडार मशीन से एक्सीडेंट में कमी आएगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments