
बिहार के अलग-अलग शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन इस प्रक्रिया में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। ऐसे में बिहार में 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
ये सड़कें हैं शामिल।
बता दें कि समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए इन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इनमें मुख्य रूप से पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट- सहरसा- पूर्णिया, छपरा -हाजीपुर, औंटा – सिमरिया, नरेंनपुर – पूर्णिया, आमस – दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है। दोनों के अनुसार इन सभी एनएच परियोजनाओं के अलग-अलग पैकेज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
राज्य सरकार की तरफ से मिल रहा हर संभव सहयोग।
बता दें कि राज सरकार की तरफ से निर्माण कार्य पूरा करने में सभी तरह की मदद उपलब्ध कराई जा रही है। इसे लेकर 11 जनवरी को फिर से पथ निर्माण मंत्री द्वारा समीक्षा करने की योजना है। इस समीक्षा का मकसद निर्माण कार्य में तेजी लाना है। सूत्रों के अनुसार इन सभी परियोजनाओं का निर्माण पूरा करने के लिए मुख्यालय स्तर पर हर महीने मॉनिटरिंग की जा रही है। संबंधित पदाधिकारी सड़क निर्माण की प्रगति रिपोर्ट पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने…
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments