---Third party advertisement---

16 जनवरी को होगा घोरघट पुल और मुंगेर ब्रिज का उद्घाटन, भागलपुर से पटना का सफर होगा आसान, तैयारी पूरी



सुल्तानगंज से सटा घोरघट पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अप्रोच रोड का काम भी 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। 16 जनवरी को पुल का उद्घाटन का कार्यक्रम है। हालांकि मुख्यालय ने इस बात की पुष्टि नहीं है कि है कि उद्घाटन किनके हाथों होगा।

बता दें कि 16 जनवरी को ही मुंगेर पुल का उद्घाटन होना है। जिसके कारण पुल पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। इस पुल से आवागमन करने वाले लोगों को भागलपुर से पटना का सफर सुलभ हो जाएगा। पुल के कारण अतिरिक्त किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। फिलहाल पटना जाने के लिए तारापुर, हवेली खड़गपुर होकर बरियारपुर के रास्ते मुंगेर होकर 271 किलोमीटर का दूरी सफर तय करना होता है। दूसरे रूट नवगछिया के रास्ते बेगूसराय, समस्तीपुर होते हुए पटना जाने में 267 किलोमीटर का दूरी तय करना होता है। स्कूल के शुरू हो जाने से 208 किलोमीटर में ही पटना लोग पहुंच सकेंगे।

9 साल से अधूरे पड़े इस पुल को बनाने में 11 करोड़ रुपए की लागत आई है। पुल निर्माण निगम ने पुल को बनाकर तैयार किया है। पटना की ठेका एजेंसी ब्रिज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को पुल निर्माण निगम ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी थी। अप्रैल 2012 में ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अक्टूबर 2013 तक इसे बनाकर तैयार करना था। एनएच विभाग ने लगभग 5.29 करोड रुपए खर्च किया। इसके बाद भी 3 स्पेस तैयार नहीं हो सके और पुल अधूरा ही रह गया।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुंगेर कैप के साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने कहा है कि घोरघट पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। दोनों साइड से लेबलिंग का काम बचा हुआ है। मुंगेर ब्रिज पर भी सड़क का का काम पूरा हो गया है। 16 जनवरी को उसे उद्घाटन करने की तैयारी है। साथ में उसी दिन घोरघट पुल का भी उद्घाटन होना है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments