---Third party advertisement---

अभी—अभी : आरा नवोदय विद्यालय में कोरोना का कहर, 17 बच्चों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव

PATNA- तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 893 संक्रमित मिले; आरा के नवोदय विद्यालय में 17 छात्र कोरोना पॉजिटिव : बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे 14 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव छात्र-छात्राएं नौवीं से 11वीं तक के हैं. मंगलवार को 15 से 18 वर्ष उम्र के छात्रों के टीकाकरण से पहले एंटीजन जांच में ये सभी पॉजिटिव पाये गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके प्रसाद ने बताया कि सभी छात्रों में सामान्य खांसी-सर्दी के लक्षण पाये गये हैं.


आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए इनका सैंपल भेजा गया है. बता दें कि गत 26 दिसंबर को नवोदय विद्यालय में सिल्वर जुबली छात्र सम्मेलन हुआ था. इसमें पूर्ववर्ती छात्रों के साथ, डीएम रोशन कुशवाहा, नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त एम मरियप्पन, सहायक आयुक्त विनय कुमार आदि शामिल हुए थे. इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments