---Third party advertisement---

घर से निकलने से पहले जान ले आज से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू, जानें- क्या खुला रहेगा और क्या बंद




कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य में लगाई गई नई पाबंदियों गुरुवार से प्रभावी हो जाएंगी। नाइट कर्फ्यू के साथ लोगों को कई अन्य पाबंदियों का सामना करना होगा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंगलवार को लिए गए निर्णय के तहत 6 से 21 जनवरी तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू होगी। वहीं, दुकानें भी रात 8 बजे तक की खुलेंगी। इसके अतिरिक्त भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगी। सभी दुकानें रात आठ बजे तक ही खुलेंगी। धार्मिक स्थल भी आमलोगों के लिए बंद रहेंगे। सिनेमा हाल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम और पार्क भी पूरी तरह बंद रहेंगे। सभी प्रकार के मेला और प्रदर्शनी के आयोजन पर भी प्रतिबंध रहेगा। वहीं सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इन सभी आयोजनों में 50 फीसद क्षमता या अधिकतम 50 व्यक्तियों के ही शामिल होने की अनुमति होगी।

आठवीं तक के स्‍कूल-कोचिंग बंद

नई गाइडलाइन के अनुसार आठवीं तक के स्कूल-कोचिंग भी बंद रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। नौवीं से ऊपर के स्कूल, कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे मगर उपस्थिति 50 प्रतिशत ही होगी। रेस्तरां व खाने-पीने के होटलों में भी 50 प्रतिशत उपस्थिति ही रखनी होगी।

शादी व श्राद्ध में 50 लोगों की मौजूदगी

विवाह समारोह या श्राद्ध कार्यक्रम में गुरुवार से अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। शादी समारोह में डीजे व बरात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होगी।

कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति

सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही काम होगा। सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। हालांकि आवश्यक सेवा वाले विभाग और कार्यालयों को इससे मुक्त रखा गया है। वहीं सार्वजनिक वाहनों में निर्धारित बैठने की क्षमता का 100 फीसद इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments