---Third party advertisement---

बिहार में कोरोना वि’स्फोट, विदेश से आए 3 लोग सहित 136 नए मरीज मिले, NMCH के 16 डॉक्टर पॉजिटिव





जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के मोहल्ले के हैं। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों में सबसे अधिक पटना सिटी इलाके के हैं। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से स्वास्थ्यकर्मियों को तेजी से अपनी चपेट में लेने लगा है।


पिछले 24 घंटे में चार डॉक्टर समेत 10 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। शनिवार को एम्स पटना के दो डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले। इनमें से एक डॉक्टर दो दिन पहले अंडमान से लौटे थे। वहीं, पीएमसीएच की एक डॉक्टर की बेटी संक्रमित मिली। इससे पहले पीएमसीएच के दो डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं।

यूएसए, यूके और नीदरलैंड से लौटे लोग भी संक्रमित
पटना के तीन मोहल्ले में ऐसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं जो विदेश से आए हैं। इनमें पीसी कॉलोनी का संक्रमित यूएसए से, लोहियानगर नगर निवासी यूके से तथा कदमकुआं से मिला संक्रमित नीदरलैंड से लौटा है। सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल शनिवार को लिया गया है। तीनों संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments