---Third party advertisement---

पटना : ड्राइवर, मैकेनिक समेत 354 पदों पर भर्तियां, सैलरी 63000

 

पटना : ड्राइवर, मैकेनिक समेत 354 पदों पर भर्तियां, सैलरी 63000: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, BRO ने ड्राइवर, मैकेनिक समेत 354 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

पदों का विवरण : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, BRO में मल्टी स्किल्ड वर्कर पेंटर के 33 पद, मकैनिक के 293, ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के 16 और मेस वेटर के 12 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन आमंत्रित किये हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, आईटीआई आदि निर्धारित किया गया हैं।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिय : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, BRO के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट एवं लिखित परीक्षा के द्वारा किया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन : आप बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, BRO के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : http://bro.gov.in/

वेतनमान : 18000 - 63000 प्रतिमाह।

आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जनवरी 2022 इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments