
PATNA-बख्तियारपुर-ताजपुर पुल कर्ज लेकर बनाएगी सरकार, पुल बनने से लाभ : पुल के बन जाने से अगर नवादा, मंगेर या नालंदा से आने वाली गाड़ियां उत्तर बिहार जाना चाहे तो उसे पटना आने की जरूरत नहीं होगी। गाड़ियों के पटना नहीं आने से 60 किमी की दूरी तय नहीं करनी होगी। इसके लिए पुल के दोनों छोर को मिलाकर 46 किमी एप्रोच रोड भी बनाया जाएगा।
बीते 11 साल से अधर में लटके बख्तियारपुर-ताजपुर पुल को बनाने के लिए अब बिहार सरकार आगे आई है। गंगा नदी पर बन रहे इस चार लेन पुल का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार बैंकों से कर्ज लेगी। पुल बनने के बाद एजेंसी टोल वसूलेगी।
टोल का पैसा वसूल कर निर्माण एजेंसी बिहार सरकार को दो फीसदी सूद समेत कर्ज की राशि वापस करेगी। पुल के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने इसका निर्माण अविलंब पूरा करने की रणनीति पर काम किया। बिहार राज्य पथ विकास निगम ने तय किया कि पुल बनाने के लिए बैंकों से कर्ज लिया जाए। कर्ज लेने के निगम के प्रस्ताव की सहमति सरकार के शीर्ष स्तर पर हुई हालिया समीक्षा बैठक में मिल गई। पथ निर्माण विभाग की ओर से कैबिनेट नोट बना लिया गया है। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा। कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही बैंकों से 935 करोड़ का कर्ज लिया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार राज्य सरकार की ओर से लिए जाने वाले कर्ज में से कुछ पैसा बैंक अपनी ओर से भी लगाएंगे।
वह राशि राज्य सरकार के माध्यम से ही एजेंसी को दी जाएगी। जब एजेंसी पुल निर्माण होने के बाद टोल टैक्स वसूली करेगी तो बैंक को उसकी भागीदारी के अनुपात में बिहार सरकार राशि वापस करती रहेगी। बख्तियारपुर व समस्तीपुर के ताजपुर को जोड़ने वाले इस पुल का लगभग 52 फीसदी काम पूरा हो चुका है। निर्माण का काम चल ही रहा था कि एजेंसी की एक महंगी मशीन खराब हो गई। इससे एजेंसी की वित्तीय स्थिति खराब हो गई और पुल का निर्माण अधर में लटक गया।
बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के महत्व को देखते हुए बैंक से कर्ज लेने की सहमति सरकार ने दी है। जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद इस पुल के अधूरे काम को पूरा किया जाएगा।- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments