
बिहार में बुलेट ट्रेन की अपेक्षा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर। वाराणसी से हावड़ा के लिए प्रस्तावित बुलेट ट्रेन बिहार के 5 शहरों से होकर गुजरेगी। भारतीय रेल इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी में है। बुलेट ट्रेन बिहार और झारखंड के कई शहरों से होकर गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हाई स्पीड ट्रेन बिहार के पांच शहरों को जोड़ेगी। जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।
बिहार में उठ रही थी मांग।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की घोषणा के बाद बिहार में इसकी मांग बढ़ रही थी। प्रस्तावित वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर वाराणसी-पटना-बर्धमान-हावड़ा मार्ग से बिछाया जाएगा। उम्मीद है कि यह कॉरिडोर बिहार के बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा शहरों से होकर गुजरेगा। 760 किमी लंबे वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का सर्वेक्षण अक्टूबर में किया गया था। झारखंड के धनबाद सेक्शन में भी सर्वे किया गया।
चंद घंटों में पूरी होगी यात्रा।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस आगामी परियोजना के लिए मार्ग की योजना बना रहा है। बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा होगी, जो इस लंबी दूरी की यात्रा को चंद घंटों में पूरा करने में मदद करेगी।
भारतीय रेलवे भी देश भर के विभिन्न शहरों में इस हाई स्पीड ट्रेन सेवा को शुरू करने की योजना बना रहा है। रेलवे निकट भविष्य में नई दिल्ली से पटना के लिए बुलेट ट्रेन की घोषणा भी कर सकता है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments