---Third party advertisement---

बिहार में स्मार्ट सिटी योजना फेल, पटना को 62वां, मुजफ्फरपुर को 74वां, भागलपुर को 78वां रैंक मिला



बिहार में स्मार्ट सिटी योजना फेल, पटना को 62वां, मुजफ्फरपुर को 74वां, भागलपुर को 78वां रैंक मिला PATNA– 100 स्मार्ट सिटी में पटना 62वें नंबर पर, प्रोजेक्ट पूरा न होने से पिछड़ा मुजफ्फरपुर को 74वीं, भागलपुर को 78वीं, बिहारशरीफ को 81वीं रैंक; राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों को लेकर एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। 100 शहरों की रैंकिंग में पटना की 62वीं रैंक है। स्मार्ट सिटी मिशन ने निर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर के मापदंड पर शहरों की रैंकिंग की है। इसमें किस शहर ने समय रहते प्रोजेक्ट पूरा किया या नहीं, ग्रांट व बिना ग्रांट के कार्य, फंड ट्रांसफर का उपयोग, प्रोजेक्ट ऑडर समेत सात पैरामीटर पर यह आकलन किया गया।


हर पैरामीटर का अंक अलग है, इसी पर सभी शहरों के साथ पटना की भी रैंकिंग हुई। इस रैंकिंग को रियल टाइम का नाम दिया गया है। पहले इस तरह की रैंकिंग साल में एक बार दी जाती थी, लेकिन अब इसे छह महीने के अंतराल पर जारी किया जा रहा है। सालभर पहले पटना की रैंकिंग 61 थी, अब फिसलकर 62 हो गई है।

शहर के कोर एरिया अर्थात महत्वपूर्ण जगहों में एबीडी अर्थात एरिया बेस्ड डेवल्पमेंट के लिए सात प्रोजेक्ट को तय किया गया है, जिसमें अधिकतर को पूरा नहीं किया जा सका है। इसमें गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन को शुरू तो किया गया, लेकिन 8 दिन बाद ही यह बंद हो गई। मंदिरी नाला के पुनर्निमाण के साथ ही इसपर सड़क नहीं बन सकी है। पिछले महीने ही इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन हुआ है।

अदालतगंज तालाब को डेवलप किया गया है, लेकिन अभी तक इसका पूर्ण तौर पर संचालन शुरू ही नहीं हुआ है। सभी शासकीय भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम पूरा किया गया है। इसी तरह एबीडी प्रोजेक्ट के तहत शासकीय स्कूलों को विकसित करना था, जिसको लेकर अभी काम चल ही रहा है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments