---Third party advertisement---

बिहार के इन जिलों में आज से बढ़ेगी ठंड, जानिए कितना डिग्री गिरेगा तापमान




बिहार में नव वर्ष पर कड़ाके की ठंड होगी। मौसम का मिजाज शुक्रवार से बदल जाएगा। प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा बंद होकर पछुआ चलने लगेगी। इससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम व घने स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।

गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। बादलों की लुकाछिपी चलती रही। गया और बांका में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 10.0 डिग्री सेल्सियस के साथ जिरादेई (सिवान) प्रदेश का सबसे ठंडा रहा। गया में चार सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज से चलेगी पछुआ हवा, चार डिग्री तक गिरेगा तापमान
कुछ स्थानों पर मध्यम व घने स्तर का कोहरा छाने की संभावना
1 या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान
10.0 डिग्री सेल्सियस के साथ जिरादेई (सिवान) प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान
13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया राजधानी का न्यूनतम तापमान
34.2 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई गौनाहा (पश्चिमी चंपारण) में

दक्षिण पूर्व हवा के कारण मौसम में बदलाव

प्रदेश में दक्षिण पूर्वी हवा चलने एवं चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र विकसित होने के कारण मौसम में बदलाव देखा गया। प्रदेश में सतह से 0.9 किमी ऊपर दक्षिण पूर्व हवा का प्रभाव बने होने के साथ चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी उत्तरप्रदेश एवं इससे सटे बिहार में स्थित है। इन सभी मौसमी कारणों के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रही।

प्रमुख शहरों में इतनी हुई बारिश (मिमी में)
गौनाहा (पश्चिमी चंपारण)-34.2
सूर्यगढ़ा (लखीसराय)-28.8
चकिया (पूर्वी चंपारण)-28.6
पचरूखी (सिवान) -25.6
सिवान -20.8
नवादा -20.4
साहेबपुर (बेगूसराय)-18.2

प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पटना 21.2 13.4
गया 18.7 15.7
मुजफ्फरपुर 21.0 14.0
औरंगाबाद 21.0 14.8
पूर्णिया 23.4 13.8
मोतिहारी 21.0 11.6 इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments