---Third party advertisement---

बिहार में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने ठनका को लेकर जारी किया अलर्ट, कहा- सावधानी बरतें


PATNA-बिहार में पारा गिरा, धूप नहीं निकलने से कनकनी बढ़ी, छाया रहेगा कोहरा, हवा की गति पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज की गई, अगले तीन दिनों तक रहेगा कोहरा न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट : बिहार के कई जिलों में दो जनवरी को यानी आज बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा ।

नए साल पर दिनभर पूरे सूबे में कोहरा छाया रहा। पछुआ तथा उत्तर पछुआ हवा के चलते कनकनी ज्यादा महसूस हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कमी आने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा। सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा।

प्रदेश में पछुआ तथा उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। इस कारण शनिवार को राज्य भर में हवा की गति पांच किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दर्ज की गई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे में सूबे में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखी गई। अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments