
बिहार में चार दिनों से कनकनी और कोल्ड डे का सितम झेल रहे लोगों को अब बारिश भी झेलनी होगी। शनिवार को प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय आदि भाग में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में मौसम बेहद खराब रहेगा।
23 जनवरी को इन हिस्सों में मेघगर्जन और बिजली चमकेगी
23 जनवरी को प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व के अलग-अलग भाग में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विज्ञानी की मानें तो 25 जनवरी से मौसम साफ होने के बाद भी प्रदेश में ठंड की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के दौरान रात के तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। रात के समय में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
मध्य प्रदेश के पास बना चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र
मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में इन दिनों हवा का रूख बदला हुआ है। उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्व हवा एवं दक्षिण बिहार में उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव जारी है। जिस कारण प्रदेश के पारे में भी थोड़े बहुत अंतर देखने को मिल रहा। वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र मध्यप्रदेश एवं इसके आसपास बना हुआ है जो समुद्रतल से 0.9 किमी तक फैला हुआ है। इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है।
जम्मू-कश्मीर से भी ठंडा रहा पटना
आइएमडी के रिपोर्ट के अनुसार ठंडा शहर रहने वाला जम्मू-कश्मीर से भी अधिक ठंडा पटना शहर रहा है। जम्मू शहर का तापमान सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की गिरावट के साथ 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तापमान में आंशिक वृद्धि
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी पटना के तापमान में शुक्रवार को धूप निकलने के कारण आंशिक वृद्धि देखी गई। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान जहां 16.8 डिग्री सेल्सियस था वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री की वृद्धि के साथ 21.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को 1.4 डिग्री की वृद्धि के साथ 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments