---Third party advertisement---

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ में इन लोगों से ना खरीदें जमीन-प्लॉट


न्यूज डेस्क: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ में कई ऐसे लोग एक्टिव हैं जो जमीन-प्लॉट दिलाने के नाम पर पैसा लेते हैं और फिर जमीन नहीं दिलाते हैं। इसलिए अगर आप इन शहरों में जमीन की खरीदारी कर रहें हैं तो आप सावधानी पूर्वक करें। आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा भूलकर भी ना करें और किसी के लालच या बहकावे में भी ना आये।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में आये दिन जमीन फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस थाने में की जाती हैं। बहुत से लोग थाने में ये शिकायत लेकर जानें की उन्होंने जमीन खरीदने के लिए पैसे दिए थें। लेकिन जमीन बेचने वाला उन्हें जमीन नहीं दे रहा हैं।

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ में इन लोगों से ना खरीदें जमीन-प्लॉट?

1 .इन शहरों में अगर आप जमीन-प्लॉट खरीदने के लिए पैसे दे रहें हैं तो पहले एक हजार के स्टाम्प पेपर पर कोर्ट से एग्रीमेंट कराये। अगर जमीन बेचने वाला एग्रीमेंट कराने से मना करना हैं तो आप उस व्यक्ति से जमीन बिल्कुल ना खरीदें।

2 .अगर कोई कंपनी या फर्म जमीन-प्लॉट बेच रहा हैं तो आप उसकी जांच आवश्य करें। आप पता करें की क्या वो कंपनी रेरा से रजिस्टर है या नहीं।

3 .आप किसी भी जमीन ब्रोकर या कंपनी से जमीन खरीद रखें हैं तो सबसे पहले खसरा नंबर से जमीन का डिटेल्स पता करें।

4 .आप यूपी भूलेख की वेबसाइट पर जा कर जमीन के खसरा नंबर से जमीन मालिक का नाम निकालें और सीधे जमीन मालिक से संपर्क करके जमीन की स्थिति जानें।

5 .इन शहरों में कई ऐसी कंपनी आयी हैं जो लोगों को सस्ता जमीन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा की हैं। इसलिए आप सीधे जमीन मालिक से संपर्क कर जमीन की सारी जानकारी लें। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments