---Third party advertisement---

बिहार के इस ज़िला से झारखण्ड और यूपी के इन शहरों के लिए नए साल में चलेंगी सरकारी बसें, जानिए




उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नए साल में अब टाटा-रांची और गोरखपुर के लिए सरकारी बस की सेवाएं ले सकते हैं। मुजफ्फरपुर से झारखंड के टाटा, रांची और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए बसों का परिचालन होगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने परमिट जारी किया है। अब उत्तर प्रदेश और झारखंड सरकार से काउंटर साइन होने के बाद इसका परिचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही किराया भी तय किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने बताया कि काउंटर साइन के बाद परिचालन शुरू किया जाएगा। नये साल में यात्रियों को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम टाटा, रांची और गोरखपुर जाने वालें यात्रियों को सौगात देगी।

बता दें कि, वर्तमान में टाटा व रांची के लिए एक दर्जन से अधिक निजी बसों का परिचालन हो रहा है। जिससे अब तक यात्री सफर कर रहे हैं। लेकिन, सरकारी बस की सेवा उपलब्ध होने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही इसका किराया भी कम लगेगा। हालांकि, अभी किराया तय नहीं किया गया है। लेकिन, निजी बस से काफी कम किराया लगने की संभावना है। नए साल में इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments