---Third party advertisement---

अच्छी खबर : कड़ाके की सर्दी से बचाएंगे ये डबल बेड इलेक्ट्रिक कंबल, जानें- खासियत और दाम


भारत में अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है. अब आपको ऐसे में ज्‍यादा जरूरी है कि सर्दियों की तैयारी हम पहले से करके रखें। बता दे की यहां कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जो आपको ठंड़ियों में सुरक्षित रखने में मदद करेंगी। रेडिएटर्स (radiators) आपके कमरे को लंबे समय तक गर्म रख सकते हैं और एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन पूरी रात रेडिएटर को ऑन रखना सुविधाजनक या सुरक्षित विकल्प नहीं हो सकता है।


खबरों की माने तो की इलेक्ट्रिक कंबल को अंडर बेड वार्मर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह दो रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जो आपके के अनुसार तापमान को गर्म करने में मदद करता है और आपको कंबल को चालू और बंद करने की भी अनुमति देता है। बता दे की ऐसी स्थिति में आप बिजली से चलने वाले कंबल यानी इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट्स (Electric Blankets) की मदद ले सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक कंबल न केवल आपको और आपके बिस्तर को गर्म रखता है, बल्कि दिन भर की थकान के बाद आपकी मांसपेशियों को आराम देकर दर्द और तनाव से राहत दिलाने में भी मदद करता है। आप इसे अमेजन से 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

आपको बता दे की यह एक्सप्रेशन EXPLORAR04DB इलेक्ट्रिक बेड वार्मर कड़ाके की सर्दी में राहत प्रदान कर सकता है। यह आपके बिस्तर को डुअल कंट्रोल के साथ गर्म रखता है। इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट में दो लोगों आराम से फिट हो सकते हैं। आरामदायक गर्मी आपकी मांसपेशियों को आराम देने और लंबे थकाऊ दिन के बाद तनाव और दर्द को दूर करने में भी सहायक है। इलेक्ट्रिक कंबल पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम वाट क्षमता पर काम करता है। बता दे की इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट की ऑनलाइन कीमत 2,748 रुपये है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments