पदों की संख्या- 570, महत्वपूर्ण तारीखें, आवेदन की आखिरी तारीख – 15 फरवरी 2022–ट्रेड अप्रेंटिस– एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक ITI होना चाहिए। तकनीशियन अप्रेंटिस- मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 साल का डिप्लोमा (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट– न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक ग्रेजुएट (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस– डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स): 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष ‘डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस- रिटेल सेल्स एसोसिएट (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स) 12वीं पास

आयु सीमा ; उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार आधिकारी वेबसाइट iocl.com पर जाएं। होमपेज पर करियर अनुभाग पर जाकर अपरेंटिस पद पर क्लिक करें। होमपेज पर करियर अनुभाग पर जाकर अपरेंटिस पद पर क्लिक करें। सहयोगी,अकाउंटेंट, डीईओ, तकनीशियन के पदों से जुड़ी अधिसूचना पर क्लिक करें। इन पदों की अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें। अब आवेदन पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें। अब अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें। आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments