बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से आयोजित इंटर की वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पत्र 10 सेट में पूछे जाएंगे। बोर्ड प्रशासन ने इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है। प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्नों के 100 प्रतिशत विकल्प मौजूद रहेंगे। हर परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय इस बार भी परीक्षा में दिया जाएगा। इस अवधि में परीक्षार्थी प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओएमआर शीट आदि को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा जबकि दिव्यांग विद्यार्थियों के राइटर की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। राइटर की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित वक्त से 10 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना है। पहली पाली में प्रवेश की अनुमति सुबह 9.20 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दोपहर 1.35 बजे तक होगी।

परीक्षा भवन में सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश उनके एडमिट कार्ड के आधार पर दिया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। वहीं समिति द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी के फोटो में यदि त्रुटि हो, किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो हो या फोटो नहीं हो तो उन्हें प्रवेश मिलेगा। लेकिन इसके लिए ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर लिया जाना आवश्यक है। इसके लिए परीक्षार्थी को किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित पहचान पत्र की कॉपी को केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक शामिल है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments