
रेल बजट में बिहार सबसे आगे, 10 रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा स्मार्ट, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा
PATNA- पूर्व मध्य रेल के 10 स्टेशनों को विकसित करने में आएगी तेजी = बजट में दस स्टेशनों को विकसित करने पर मुहर लगी है। इन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए यात्रियों से अतिरिक्त राशि वसूली जाएगी। यात्रियों को टिकट भाड़े का अतिरिक्त सरचार्ज देना होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के तहत न केवल अर्बन व सबअर्बन स्टेशन बल्कि पुनर्विकसित स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट दर के साथ-साथ प्रति यात्री अलग से राशि का भुगतान करना होगा।
जानकारी के अनुसार यह अतिरिक्त राशि कंप्यूटर में ही फीड होगा, जो टिकट लेते समय ही यात्रिओं से ले ली जाएगी। पूमरे क्षेत्र के ऐसे दस स्टेशनों को पुनर्विकसित कर विश्व स्तर का बनाने का प्रस्ताव है। रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेल के राजेंद्र नगर, बेगूसराय, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर, सिंगरौली, सीतामढ़ी, दरभंगा, धनबाद एवं डीडीयू को रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से विकसित करने की योजना है। इन स्टेशनों पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं मिलेंगी। इन स्टेशनों पर अब रेलवे की ओर से अतिरिक्त शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments