
बिहार में औद्योगिक निवेश की गति इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है, जब से बिहार के नए उद्योग मंत्री ने अपना पद संभाला है, तभी से बिहार में निवेश करने वाले उद्योगपतियों के आंकड़ों में उछाल देखने के लिए मिल है। जहां पर बताया जा रहा है, कि अकेले एथनाल सेक्टर में करीब 450 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है सिर्फ 12 महीनो में किया गया है।
आपको बता दूँ की अभी फिलहाल केंद्र सरकार देश में एथनाल मिश्रित इंधन पर जोर दे रही है। इसी को देखते हुए बिहार अब बिहार में एथनाल इंडस्ट्री को बढ़ावा दे रही है। उधर करीब 450 करोड़ रुपए बिहार में एथनाल इंडस्ट्री पर अब तक निवेश हुआ है जिससे बिहार के कई ज़िलों को इसका सीधा लाभ कुछ ही महीनो में मिलना शुरू हो जायेगा।
इन ज़िलों में 17 कंपनियों ने शुरू किया फैक्ट्री लगाने का काम
बिहार में 17 कंपनियों ने इतना फैक्ट्री यूनिट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें मुख्यतः पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज जो कि नालंदा में निर्माण कार्य प्रारंभ किया है, वहीं भारत ऊर्जा डिस्टलरीज, जो कि मुजफ्फरपुर में निर्माण कार्य शुरू किया है। वहीं आदित्य एग्रो जो की मधुबनी और मुजफ्फरपुर में निर्माण कार्य शुरू किया है।
वहीं बायोफ्यूएल्स मुजफ्फरपुर में निर्माण कार्य प्रारंभ किया है, भारत प्लस एथनाल इंडिया बक्सर में निर्माण कार्य प्रारंभ किया है, ब्रजेंज्र कुमार बिल्डर्स पटना, चंद्रिका पावर नालंदा, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल मुजफ्फरपुर में निर्माण कार्य शुरू किया है वहीं न्यू वे होम्स एथनाल भागलपुर और वीनस विधान एग्रोटेक मधुबनी में निर्माण कार्य प्रारंभ किया है।
इस जिला में सबसे ज्यादा निवेश
वही एक आंकड़ों की माने तो सबसे ज्यादा निवेश बिहार के भोजपुर जिला में हुआ है, यहां पर करीब 180 करोड़ रुपए का निवेश अब तक हो चुका है। इसके अलावा कई यूनिट का अभी ट्रायल भी किया जा रहा है अगर ट्रायल सफल रहा तो इन यूनिट को जल्दी शुरू किया जाएगा इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba,Agra Ahmedabad Ajmer Aligarh Allahabad Ambala Amethi Amritsar Araria Aurangabad Baliya Badaun Bareilly Bathinda Bhagalpur Bhiwani Bikaner Bulandshahr Buxar Chhapra Chhindwara Chittorgarh Darbhanga Delhi Dhanbad Etawah Faridabad Gandhinagar Ghaziabad दरभंगा, पटना, लखनऊ, अहमदाबाद, नागपुर, भोजपुर, भागलपुर, गोपालगंज, कानपुर, नालंदा, मधुबनी, अरवल, मुजफ्फरपुर, बक्सर, सारण, अररिया, जहानाबाद, दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, नागपुर, मधुबनी, कोलकाता, #दरभंगा, #पटना, #लखनऊ, #अहमदाबाद, #नागपुर, #भोजपुर, #भागलपुर, #गोपालगंज, #कानपुर, #नालंदा, #मधुबनी, #अरवल, #मुजफ्फरपुर, #बक्सर, #सारण, #अररिया, #जहानाबाद, #दिल्ली, #वाराणसी, #मुंबई, #नागपुर, #मधुबनी, #कोलकाता,
1 Comments
Merkur Slots Machines - SEGATIC PLAY - Singapore
ReplyDeleteMerkur Slot Machines. 5 star rating. The Merkur Casino game 도레미시디 출장샵 was the febcasino first to feature video slots 바카라 사이트 in https://tricktactoe.com/ the entire https://septcasino.com/review/merit-casino/ casino,