
सागर: सागर की खुरई के खिमलासा में एक तरफा प्रेम प्रसंग में दो बच्चों के पिता ने 14 वर्षीय लड़की को मारी गोली। खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल लड़की को गंभीर हालत में रेफर किया है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है जबकि आरोपी की मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। आरोपी द्वारा लड़की और उसके भाई के अपहरण के बाद घटना को अंजाम देने की बात कही है।
खुरई के खिमलासा में एक तरफा प्रेम प्रसंग में दो बच्चों के पिता ने 14 वर्षीय लड़की को गोली मार दी। इसके बाद उसने स्वयं को भी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल लड़की के छोटे भाई ने बताया कि वह और उसकी दीदी पलक घर के बाहर बैठे थे रामजी यादव आया और कट्टा दिखाकर बाइक पर जबरन दोनों को खेत में ले गया। वहां उसने पलक से मारपीट भी की। जब वह कट्टे में गोली डालने लगा तो पलक भागने लगी। लेकिन उसने उसे पीठ में गोली मार दी। इसके बाद उसने अपने आप को भी गोली मार ली। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घायल लड़की की दादी ने बताया कि दरअसल आरोपी रामजी यादव उसके बेटे अर्थात घायल लड़की के पिता का दोस्त था। पलक की एक बुआ से राखी भी बंधवाता था। जिसके कारण पहले से ही उसका आना जाना था। कुछ माह पहले उसके बेटे की मौत हो गई। तभी से रामजी यादव पलक पर बुरी नियत रखने लगा था। होली के समय रामजी यादव ने पलक को लेकर पूरे परिवार से मारपीट की थी। उस समय भी रिपोर्ट की थी। लेकिन उसने पीछा नहीं छोड़ा और अब इस घटना को अंजाम दे दिया।
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh,
0 Comments