
बिहार में लगतार सड़क व राज्यमार्ग का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट २ के तहत कार्य जारी है , ऐसे में राज्य के शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास भी काफी तेजी से होता दिख रहा है। ग्रामीण सडकों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों के कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य में 15 जिलों में 1390 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाने की योजना बनायीं गयी है। माना जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य योजना जल्दी ही शरू की जायेगी।
इन जिलों में होगा सड़कों का निर्माण
राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के कई जिलों में सड़क निर्माण का कार्यं शुरू हो गया है। जिसमे बिहार के औरंगाबाद, बेगूसराय, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कैमूर, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिला शामिल है। इन जिलों में करीब 169 ग्रामीण सड़कों और 39 छोटे पुलों का निर्माण इस साल शुरू हो जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
करीब 1140.99 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव रखा गया
बता दे की इस योजना के तहत राज्य के 15 जिलों में 1390 किलोमीटर लम्बा सड़क निर्माण के लिए करीब 1140.99 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव रखा गया है। इन 15 जिलों में 169 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। तो वही उन 40 पुलों की अनुमानित लागत करीब 56.29 करोड रुपए है। इस तरह से इन परियोजनाओं पर खुले 1197.28 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इनमें से राज्य सरकार करीब 556.34 करोड रुपए खर्च करेगी शेष राशि खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh,
0 Comments