
न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में श्रमिकों के बच्चों को सरकार के द्वारा 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। श्रमिक इसका लाभ उठा सकते हैं।
खबर के अनुसार योगी सरकार ने आर्थिक कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारंभ किया हैं। इस योजना के तहत लड़को को हर महीने एक हजार तथा लड़कियों को 1200 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।
बता दें की उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के वैसे बच्चे जो आठवीं से लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए श्रमिकों को आवेदन करना होगा। इसका लाभ आठ से 18 साल तक की उम्र के बच्चे को मिलेगा।
आवेदन के लिए आधार कार्ड: पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
ऐसे करें आवेदन : अगर आप मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप श्रम विभाग की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh,
0 Comments