
न्यूज डेस्क: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में एकबार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा हैं। जिससे यहां के लोगों की चिंता बढ़ने लगी हैं।
वहीं कोरोना के फैलाव को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई हैं।
खबर के अनुसार दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 433 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं गुरुग्राम में 48 दिन बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 171 मामले शनिवार को सामने आए। इससे यहां चौथी लहर आने की संभवना नजर आ रही हैं।
वहीं फरीदाबाद में शनिवार को 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण अप्रैल महीने में एकबार फिर से पैर पसार रही हैं। अगर बात दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में दो स्कूली बच्चे समेत 17 लोग संक्रमित मिले हैं।
नोएडा यानि की गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच दिनों में 3537 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 210 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में भी कोरोना वायरस एकबार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया हैं।
0 Comments