
धनबाद: महिला थाने में शुक्रवार काे एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। शादी रिजेक्ट हाेने के बाद युवती ने युवक से फाेन पर दाेस्ती की और उसे मिलने के लिए बुलाया।युवक के पहुंचने पर युवती उसे लेकर मंदिर पहुंची और जबरन मांग में सिंदूर डालने काे कहा। हालांकि समय रहते ही परिजनाें काे इसकी जानकारी मिल गई और मंदिर पहुंच कर युवक वहां से भगा दिया।अब युवती महिला थाने पहुंच कर युवक पर गंभीर आरोप लगा रही है। शुक्रवार काे दाेनाें पक्ष महिला थाना पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस मामले में काउंसलिंग कर रही है। बताया जाता है कि मनईटांड़ के रहने वाले युवक की शादी की बात झरिया में चल रही थी। परिजन लड़की भी देखने गए लेकिन उन्हें पसंद नहीं आने के कारण बात आगे नहीं बढ़ी।
वहीं जिस लड़की काे परिजनाें ने नापसंद किया था, वह युवक का माेबाइल नंबर किसी तरह खाेजा और उससे बातचीत करना शुरू की। युवक के मुताबिक युवती ने कहा कि शादी नहीं हुई ताे क्या हुआ। दाेस्त की तरह वह बात ताे कर सकते हैं। इसके बाद बातचीत हाेने लगी। दबाव डालकर युवक काे मिलने के लिए बुलाया और जबरन झरिया के दुखहरणी मंदिर ले गई
युवक ने शादी नहीं की ताे…
इस बीच युवक झरिया में फूटबाॅल खरीदने गया था। इस बात की जानकारी युवती काे हाे गई। उसने युवक से कहा कि एक बार वह उससे मिलना चाहती है। युवती ने दबाव डालकर युवक को मिलने के लिए बुलाया। युवक के पहुंचने पर युवती उसे लेकर दुखहरणी मंदिर पहुंच गई। जहां युवक काे मांग में सिंदूर डालने काे कहा। इस दाैरान मामले की जानकारी युवक के परिजनाें काे लग गई। वे मंदिर पहुंचे और युवक काे वहां से हटा दिया। इससे नाराज युवती महिला थाना पहुंची और युवक पर गंभीर आरोप लगाए। युवती ने थाने में कहा कि युवक ने शादी नहीं की ताे वह जहर खाकर जान दे देगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh,
0 Comments