
देशभर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण का अभियान जारी है। ऐसे में स्वच्छता को लेकर फीडबैक मांगा जा रहा है। इस फीडबैक के मामले में आपको बता दें कि राजधानी पटना काफी पीछे चल रही है. एक आंकड़े के अनुसार बताया गया कि 19 शहरों की फीडबैक की संख्या तीन अंक यानी 100 तक भी नहीं पहुंच सका। बता दे कि बिहार के पटना समेत छह शहरों में ही यह आंकड़ा 10 हज़ार के ऊपर पहुंच सका। मालूम हो कि फीडबैक देने का आखिरी समय 30 अप्रैल तक है।
सिर्फ इतने लोगों ने अबतक किये फीडबैक
बीते दिनों एक आंकड़ा जारी किया गया, जिसके अनुसार देशभर के 143 शहरों में से सिर्फ 55 शहरों के फीडबैक का अंक 10 हज़ार तक पहुंच सका है तो वहीं 88 शहरों के फीडबैक मात्र तीन अंक तक ही रह कर सिमट गया है। बिहार के कटिहार जिले की बात करें तो कटिहार के 692 लोगों ने फीडबैक दिया है।
इन श्रेणी के लोगों को मिलेंगे अंक
इस अभियान के दौरान जनता से कई माध्यमों से फीडबैक देने को कहा गया है। जिसमें माय गांव वेबसाइट पर वोट फॉर योर सिटी, हेल्पलाइन 1929, क्यूआर आधारित, स्वच्छ सर्वेक्षण पोर्टल और स्वच्छता ऐप के माध्यम से सालों की सफाई का हाल पूछा जा रहा है। जनता की फीडबैक को तीन वर्गों में बांटा गया है। पहला वर्ग 15 से 29 वर्ष, दूसरा वर्ग 30 से 59 वर्ष और तीसरा वर्ग 60 और उससे अधिक उम्र के लोगों को रखा गया है। इन सभी के फीडबैक के लिए अंक दिए जाएंगे रह जाएंगे। पहला और दूसरे श्रेणी के लोगों को 100-100 तो वहीं तीसरे श्रेणी के लोगों को सबसे अधिक 400 अंक मिलेंगें।
सर्वाधिक फीडबैक देने वाला शहर
पटना 40141
मोतिहारी 18076
मुजफ्फरपुर 12554
बिहिया 12111
बेतिया 11358
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh,
0 Comments