
न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया हैं।
इसको लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार वर्ष 2019 में औरैया में तैनात राजस्व निरीक्षक प्रशांत शुक्ला के खिलाफ फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगा था। लेकिन राजस्व परिषद के पूर्व निजी सचिव के कारण जांच पूरा नहीं हुआ और इनका तबादला लखनऊ कर दिया गया।
बता दें की सरकार के सख्ती के बात जांच में इनका प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। राजस्व निरीक्षक प्रशांत शुक्ला फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करते पाए गए। इन्होने कम सुनाई देने का प्रमाण पत्र देकर नौकरी प्राप्त किया था।
सरकार के आदेश के बाद जब स्वास्थ्य विभाग को सुनने की जांच कराने के निर्देश दिए गए तो जांच के दौरान पता चला कि प्रशांत की सुनने की क्षमता ठीक है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने रिपोर्ट में उन्हें फिट बताया। जिसके बाद कारवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक प्रशांत शुक्ला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments