---Third party advertisement---

बिहार का यह कार ड्राइवर रातों रात बना करोड़पति। फैंटेसी क्रिकेट गेम में टीम बनाकर हुआ मालामाल




एक कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। यह बात हकीकत बन गई है। यह उस व्यक्ति की किस्मत ही कह लीजिए कि दूसरे की कार चला कर अपना पेट भरने वाला व्यक्ति अचानक रातो रात करोड़पति हो गया। जिस कार को चलाकर वह अपना पेट भरता था अब वह दर्जनों वैसी कारें खरीद सकता है।

सारण जिले के रहने वाले हैं रमेश।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रमेश कुमार सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। खुद रमेश पश्चिम बंगाल में कार चलाकर दो पैसे कमाता है, ताकि घर की गाड़ी चलती रहे। अब कार चलाकर पेट पालने वाले वही रमेश रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। अमनौर थाना क्षेत्र के कज रसूलपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र रमेश कुमार ने DREAM-11 पर ऐसी अईपीएल टीम बनाई जो देशभर में नंबर वन रही। रमेश एक सप्‍ताह पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने घर आए हैं।

रबाडा और शिखर धवन ने जिताए दो करोड़।

रमेश ने बताया कि वह DREAM-11 पर वर्षों से टीम बनाया करते थे। विगत मंगलवार को उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए मैच से पहले आईपीएल की एक टीम बनाई थी। उन्‍होंने इस टीम में कगीसो रबाडा को कैप्टन और शिखर धवन को उप कप्‍तान बनाया था। इस मैच में रबाडा ने 3 विकेट लिए थे, जबकि शिखर ने बेहतरीन पारी खेली थी। मैच खत्‍म होने के बाद रमेश द्वारा बनाई गई टीम को सबसे ज्‍यादा अंक मिला और उनकी आईपीएल टीम देश में नंबर एक रही। इसके बाद रमेश को 2 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज मिला। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद जीएसटी काटने के बाद उनके खाते में 1 करोड़ 40 लाख रुपया आ गया।

59 ₹ लगाकर जीते दो करोड़।

रमेश अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग उन्‍हें बधाइयां दे रहे हैं। कल तक जिसको कोई नहीं जानता था, आज के दिन वह हीरो बन गया है। रमेश ने बताया की उन्‍हें यकीन ही नहीं हो रहा कि ईश्‍वर ने उनके लिए कुबेर का भंडार कैसे खोल दिया। रमेश ने बताया कि उन्‍होंने DREAM-11 पर 59 रुपये लगाकर टीम बनाई थी और 2 करोड़ रुपये जीत लिए। इसीलिए लोग कहते हैं कि ऊपर वाला जब देता है छप्पर फाड़ कर देता है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh, बिहार, मुजफ्फरपुर, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सीवान, ताज़ा समाचार, लेटेस्ट न्यूज़, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #वैशाली, #शिवहर, #समस्तीपुर, #सीवान, #ताज़ा समाचार, #लेटेस्ट न्यूज़,

Post a Comment

0 Comments