---Third party advertisement---

राजधानी में जलजमाव की स्थति से निपटने को तैयार सरकार , जानिए क्या है मानसून से निपटने के लिए सरकार का रोडमैप



राज्य में अब मौसम करवट लेना शूरु कर दिया है। बिहार के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसका असर राजधानी पटना में भी असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जैसे ही राजस्थान में मानसून आती है लोगों की चिंताएं बढ़ने लगती है। बारिश का मौसम आते ही राजधानी के कई इलाके जलजमाव में डूब जाते हैं। जिसे लेकर सड़कों पर जलजमाव ना हो इसके लिए बिहार सरकार एक साल पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है।

बता दे कि गुरूवार को सांसद रविशंकर प्रसाद अधिकारियों को आदर्श देते हुए कहा कि किसी भी हालत में पटना में जल जमाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर नगर आयुक्त ने सांसद को आश्वस्त किया की बड़े नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है। इसको और तेज किया जायेगा। छोटे नालों एवं संप हाउस के रखरखाव की पूरी तैयारी चल रही है। वहीं नगर निगम ने भी अपनी तैयारी मजबूत रहने का दावा किया है।

बता दे कि मानसून में जलजमाव के आफत से निपटने के लिए पटना नगर निगम की तैयारी अब अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि बड़े नालों की सफाई पूर्ण रूप से की जा चुकी है। शिल्ट हटाने का काम लगातार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ छोटे खुले नाले, मेनहॉल और कैच पिट की सफाई भी जोर-शोर से की जा रही है। नगर आयुक्त के निर्देश पर रोजाना डे और नाइट शिफ्ट में नाला उड़ाही व शर्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है।

नगर आयुक्त के निर्देश पर नाला उड़ाही में लगे सभी पदाधिकारियों को अब शपथ पत्र देना होगा। जिसमें वो ये पुष्टि करेंगे कि उनके क्षेत्र का नाला साफ हो चुका है। पूरे मानसून सीजन में उनके क्षेत्र के नाले की जिम्मेदारी उनकी ही होगी। अगर किसी तरह समस्या होती है या उड़ाही में लापरवाही होती है तो इसके जिम्मेदार वो पदाधिकारी ही होंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh, ताज़ा समाचार, लेटेस्ट न्यूज़, #ताज़ा समाचार, #लेटेस्ट न्यूज़,

Post a Comment

0 Comments