---Third party advertisement---

सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया समेत 12 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट


बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया समेत 12 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया हैं तथा खराब मौसम के दौरान लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार प्री मानसून के कारण आज बिहार के मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, और पूर्वी-पश्चिम चंपारण में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभवना जताई गई हैं।

वहीं मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के सीतामढ़ी और मधुबनी के कुछ इलाकों में तेज आंधी की आशंका जताई हैं। इतना ही नहीं बिहार के इन 12 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश, आंधी और व्रजपात की भी संभावना जताई गई है।

अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो ख़राब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें तथा खुले में बाहर ना जाये। बता दें की पिछले कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में आंधी वज्रपात से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं।

Post a Comment

0 Comments