Malaika Arora Surprised Arjun Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का दो दिन बाद यानी 26 जून को जन्मदिन है. अपना जन्मदिन मनाने के लिए अर्जुन कपूर विदेश निकल चुके हैं और उनके साथ उनकी लव लाइफ मलाइका अरोड़ा भी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन पेरिस के लिए रवाना हुए हैं, जहां पर दोनों अकेले में अर्जुन कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. अर्जुन कपूर 37 साल के होने जा रहे हैं और वह अपने इस खास दिन को अपने लेडी लव के साथ ही सेलिब्रिट करना चाहते थे. इस बीच मलाइका ने भी अपने बर्थडे बॉय का दिन खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. मलाइका ने अर्जुन को जन्मदिन से पहले ही सरप्राइज गिफ्ट दे दिया है.
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन को दिया सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक तीन टायर वाला बहुत ही सुंदर सा गिफ्ट नजर आ रहा है. हालांकि, इस गिफ्टे के अंदर क्या है, इसका खुलासा अर्जुन कपूर ने अपने फैंस के साथ नहीं किया है. अर्जुन कपूर ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि पहले ही वह ये सुनिश्चित करती हैं कि आपको याद दिलाए कि ये आपका बर्थडे वीकेंड है.
0 Comments