---Third party advertisement---

पटना से यूपी के लिए शुरू हो रही है सरकारी बस सेवा। अब सफर होगा आसान और किराया भी होगा सस्ता।




उत्तर प्रदेश और बिहार के पड़ोसी राज होने के नाते आसपास के जिलों से दूसरे राज्यों में लोगों का आना जाना लगा रहता है। बिहार के लोग भी बड़ी संख्या में यूपी जाते हैं वही सीमावर्ती जिले बलिया, गाजीपुर चंदौली से भी लोग पटना आते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग जल्द ही राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के बलिया के बीच सरकारी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। बता दें कि 3 वर्ष पूर्व तक इस रोड पर बस सेवा चल रही थी लेकिन बक्सर-भरौली पुल क्षतिग्रस्त होने से दोनों शहरों के बीच बस सेवा को बंद कर दिया गया था।

बड़ी संख्या में बलिया से पटना आते हैं लोग।

बता दें कि बलिया से पटना की दूरी वाराणसी से भी कम है और द्वाबा क्षेत्र के लोग व युवा शिक्षा और चिकित्सा को लेकर पटना जाना ही उचित समझते है,
लेकिन जिले से पटना के लिए कोई रेल सेवा नहीं होने से उन्हें या तो हाजीपुर या फिर बक्सर होकर यात्रा करनी पड़ती है। इससे समय के साथ-साथ धन की भी अपव्ययता होती है। अब एक बार फिर बलिया डिपो के अधिकारी जनपदवासियों को सीधे पटना के लिए बस सेवा मुहैया कराने को लेकर सक्रिय हो गए, जिससे भविष्य में इस सेवा की बहाली की आस जगी है।

आसान होगा सफर, किराया भी सस्ता।

पटना से बलिया सड़क मार्ग से जाने के लिए इन शहरों के लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। यहां लोग कहते हैं कि प्राइवेट वाहन वाले क्षमता से अधिक सवारी भरते हैं। मनमाना किराया भी वसूल किया जाता है। पटना से बलिया तक रोडवेज बसों के संचालन से यहां के लोगों की सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। एक तरफ सरकारी बस से सफर आसान होगा
वहीं लोगों को निजी वाहनों के भारी-भरकम किराए से भी राहत मिलेगी। 

Post a Comment

0 Comments