---Third party advertisement---

खाने के लिए आ रहा था मगरमच्छ, बुजुर्ग ने सिर पर फ्राइंग पैन मारकर भगाया !

 

बुजुर्ग की मगरमच्छ से लड़ने वाली निंजा टेक्निक चर्चा में है. (Credit- Facebook)

बुजुर्ग की मगरमच्छ से लड़ने वाली निंजा टेक्निक चर्चा में है. (Credit- Facebook)

Man Attacks Aggressive Crocodile with Pan : ऑस्ट्रेलिया में एक बुजुर्ग शख्स ने सामने आए मगरमच्छ को देखकर खुद को बचाने के लिए फ्राइंग पैन उसके सिर पर दे मारा. हैरानी की बात ये रही कि मगरमच्छ इससे डरकर भाग भी गया

Man Hit Crocodile with Frying Pan : दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां आज भी ग्रामीण इलाकों में जंगली और खतरनाक जानवर आसानी से पहुंच जाते हैं. ऐसे ही देशों में शुमार है ऑस्ट्रेलिया भी. ऑस्ट्रेलिया (Austraila News) के कई इलाकों में लोगों का सामना कभी अजगर, कभी भालू तो कभी मगरमच्छ से हो जाता है. हालांकि आपने आज तक किसी को फ्राइंग पैन से मगरमच्छ को भगाने (Man Attacks Aggressive Crocodile with Pan) का मामला नहीं सुना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के लोगों को आमतौर पर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे जानवरों से डील करना पड़ता है. इस देश में 80 फीसदी हरियाली है, जो रेंगने वाले और पानी-जमीन दोनों जगह रहने वाले जानवरों का घर है. कंगारू और अजगर-मगरमच्छ जैसे जानवरों का लोगों के बगीचे तक पहुंचना ऑस्ट्रेलिया में आम बात है. ऐसे में उन्हें इनके डील करने के लिए तरह-तरह की तकनीक अपनानी पड़ती है. इस वक्त एक बुजुर्ग की मगरमच्छ से लड़ने वाली ऐसी ही निंजा टेक्निक चर्चा में है.

मगरमच्छ के सिर पर दे मारा पैन
Northern Territory में एक पब ओनर को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उनका सामना एक मगरमच्छ से होने वाला है. जब Kai Hansen नाम के बुजुर्ग ने मगरमच्छ को अपनी तरफ आता देखा, तो वे फ्राइंग पैन लेकर उसकी तरफ बढ़े और उसके सिर पर इससे वार कर दिया. मगरमच्छ का मुंह खुला हुआ था और वो उन पर हमला करने की नीयत से बढ़ रहा था, लेकिन पैन से चोट खाने के बाद वो उल्टे पांव भाग गया. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक हैनसेन ने उसके सिर पर तेज़ी से प्रहार किया था, जिसके बाद वो नहीं लौटा.

Post a Comment

0 Comments