रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने झंडी दिखाकर टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया.
देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) आज शाम दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना की हुई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने झंडी दिखाकर टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया. इस ट्रेन में सफर करने के लिए 533 यात्रियों ने बुकिंग कराई है. ट्रेन में कुल 600 सीटें हैं, इस तरह करीब 90 फीसदी के आसपास बुकिंग हुई.
ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे. ट्रेन के अलावा विभिन्न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्यवस्था होगी. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्त्रां और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा.
इन राज्यों से गुजरेगी
नेपाल के अलावा ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश होकर गुजरेगी.
इन शहरों का सफर कराएगी ट्रेन
ट्रेन 12 प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जो भगवान श्रीराम से संबंधित हैं, यहां पर यात्री इन धार्मिक स्थानों के दर्शन कर सकेंगे. इनमें अयोध्या, बक्सर,जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक,हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल शामिल हैं.
शहरों में भगवान राम से जुड़े ये हैं स्थान
अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर,हनुमान गढ़ी, सरयू घाट, नंदीग्राम,भरत हनुमान मंदिर और भरत कुंड.
जनकपुर (नेपाल)- रामजाननकी मंदिर
सीतामढ़ी- जानकी मंदिर और पुराना धाम
बक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर
वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती.
प्रयागराज- सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी, भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम और हनुमान मंदिर .
श्रृंगवेरपुर- श्रिंगी ऋषि आश्रम, शांता देवी मंदिर, रामचौरा.
चित्रकूट-गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनसुनिया मंदिर.
नासिक-त्र्यंबकेश्वर मंदिर , पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर .
हंपी- अंजानाद्री पहाड़ी, विरुपक्षा मंदिर और विट्टल मंदिर.
रामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोठी.
कांचीपुरम- विष्णु कांची, शिवा कांची और कामाक्षी अम्मान मंदिर.
भद्राचलम- श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर
0 Comments