ITPO टनल में पैदल चलते हुए पीएम मोदी को एक जगह खाली बोतल पड़ी दिखी तो उन्होंने उसे उठाकर डस्टबिन में डाल दिया. (फोटो-DD)
PM Modi clean india message: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. इससे पहले वह टनल में बने आर्ट-वर्क को देखने के लिए पैदल चलते हुए आए. उसी दौरान उन्हें सड़क के किनारे कुछ कचरा दिखा तो खुद ही उठाया और डस्टबिन में डाल दिया
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साफ-सफाई और स्वच्छता बहुत पसंद है. समय-समय पर वह इसके लिए लोगों को प्रेरित भी करते रहते हैं. रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन करते वक्त भी उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी इसी टनल से कार्यक्रम स्थल तक गए. खुली जीप से बाहर निकलकर पैदल चलने लगे. इसी दौरान उन्हें सड़क के किनारे कचरा दिखा तो उसे खुद ही उठा लिया और डस्टबिन में डाला.
समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में दिखता है कि प्रधानमंत्री मोदी टनल में बने आर्ट-वर्क को देखते हुए पैदल चलते हुए आते हैं. इसी दौरान उन्हें सड़क के किनारे कुछ कचरा दिखता है. वो खुद झुककर उसे उठा लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. कुछ दूर चलने पर पानी की एक खाली बोतल पड़ी हुई दिखती है. पीएम मोदी उसे भी उठाकर अपने हाथ में रख लेते हैं, फिर आगे चलकर इन्हें डस्टबिन में डाल देते हैं.
स्वच्छ भारत मिशन पीएम मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक रहा है. इसके जरिए उन्होंने देशवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया. 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी क 145वीं जयंती पर पीएम मोदी ने इस अभियान को लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद वह वाल्मीकि बस्ती पहुंचे थे और वहां भी साफ-सफाई की थी. इसके अलावा, 2019 में तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी खुद तट से कूड़ा कचरा उठाते नजर आए थे.
0 Comments