---Third party advertisement---
मानसून में और बढ़ जाती है इन नेशनल पार्क की खूबसूरती, यहां ट्रिप पर जरूर जाएं
- ट्रिप के दौरान नेचुरल ब्यूटी को एंजॉय करना चाहते हैं तो मानसून में नेशनल पार्क को अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाएं. हम आपको कुछ ऐसे नेशनल पार्क के बारे में बताएंगे जहां घूमना आपके लिए यादगार साबित हो सकता है.

- राजीव गांधी नेशनल पार्क: कर्नाटक में स्थित राजीव गांधी नेशनल पार्क को एक समय पर नागरहोल अभयारण्य के नाम से जाना जाता था. मानसून में यहां घूमने का अलग ही मजा है. इस पार्क में करीब
-
- है.

- राजीव गांधी नेशनल पार्क: कर्नाटक में स्थित राजीव गांधी नेशनल पार्क को एक समय पर नागरहोल अभयारण्य के नाम से जाना जाता था. मानसून में यहां घूमने का अलग ही मजा है. इस पार्क में करीब 125 टाइगर मौजूद हैं.

- बांदीपुर: बेंगलुरू से करीब 230 किलोमीटर दूर इस नेशनल पार्क को साल 1941 में बनाया गया था. यहां घूमने के दौरान आप जंगल में सैर वाली फील ले सकते हैं
0 Comments