ट्विटर ने मंगलवार को टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क पर 44 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने के लिए मुकदमा दायर किया. अदालत के दस्तावेजों से पता चला है कि उन्होंने टेक फर्म को खरीदने के लिए हस्ताक्षर किए हैं और इससे बाहर आने की रणनीति को ट्विटर ने “पाखंड का एक मॉडल” बताया है. यूएस स्टेट ऑफ डेलावेयर में दायर मुकदमे में अदालत से अपील की गई है कि वह अरबपति को ट्विटर खरीदने के लिए अपना सौदा पूरा करने का आदेश दे. कोई भी वित्तीय क्षति उसके कारण हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है.
दरअसल, मस्क का कहना है कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया. बीते महीने ट्विटर के निदेशक मंडल ने मस्क के सोशल मीडिया मंच को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी देने की सिफारिश की थी. हालांकि, मस्क ने जिस भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, उसके मुकाबले सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव काफी गिर गया है.
0 Comments