हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्डके बीच तलाक को लेकर जो घमासान शुरू हुआ था, उसे पूरी दुनिया ने देखा. दोनों ने एक दूसरे के बारें में दुनिया के सामने बहुत सारे खुलासे भी किए, दोनों के बीच काफी हाई वोल्टेज ड्रामा कोर्टरूम में देखने मिला. आखिरकार कोर्ट ने इन दोनों का पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया. आपको बता दें कोर्ट की इस लड़ाई में जॉनी डेप की जीत हुई है, कोर्ट ने जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए एंबर हर्ड पर जुर्माना लगा दिया. अपनी एक्स वाइफ और अभिनेत्री एंबर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीतने के एक महीने बाद, अभिनेता जॉनी डेप ने अपने नए एल्बम में उनकी आलोचना की है.
जॉनी ने खुद लिखे हैं दो गाने
अभिनेता जॉनी डेप ने म्यूजिशियन जेफ बेक के साथ अपने आने वाले एल्बम के लिए दो गाने लिखे हैं. ये एल्बम शुक्रवार को रिलीज होने वाला है. जॉनी के गाने केवल दो गए इस एल्बम में हैं और बाकी एल्बम में लू रीड, द वेलवेट अंडरग्राउंड और द बीच बॉयज के गानों के कवर को शामिल किया गया हैं. जॉनी और जेफ ने पिछले महीने कवर कैरोलीन, नो बाई द बीच बॉयज, के साथ में एक म्युजिक विडियो बनाया था और अब वे इसे रिलीज करने जा रहे हैं.
0 Comments