कहावत है कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है. कुछ ऐसा ही सिद्ध हुआ गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) पर. यहां एक महिला यात्री अहमदाबाद से कहीं जा रही थी. वह प्लेटफार्म से चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगी. इसी बीच उसका पैर फिसल जाता है और वह रेलवे ट्रैक पर गिर जाती है, लेकिन वहां मौजूद महिला कांस्टेबल मंदाकिनी परमार ने आनन-फानन में महिला यात्री को प्लेटफार्म पर घसीट लिया, जिससे उसकी जान बच गई. महिला कांस्टेबल की इस बहादुरी का VIDEO वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर-11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना होती है. प्रतिदिन की तरह ये ट्रेन सुबह 8.40 बजे रवाना होने को तैयार थी. ट्रेन अपने राइट समय पर धीरे-धीरे चल पड़ी थी. तभी दो महिला यात्री प्लेटफार्म पर पहुंचीं. ट्रेन चलती देख वह दोनों कोच संख्या बी-3 में चढ़ने की कोशिश करने लगीं.
0 Comments