दरअसल हम जिस पौधे की बात कर रहे है वह मदार का पौधा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मदार दो प्रकार के होते है- एक सफेद फूल वाला और दूसरा नीला फूल वाला. ये दोनों ही पौधे हमारे लिए उपयोगी होते है. यह पौधे बहुत ही गुणकारी होते है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
इस फूल को भगवान शिव को चढ़ाते है. मान्यता है कि इस पौधे को शिव पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ बहुत खुश होते है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर किसी को बिच्छु मार दे तो इसकी पीड़ा हरने में यह बहुत ही कारगार है. वैसे अगर यह डंक मारता है तो असहनीय दर्द होता है. जब भी कभी किसी को बिच्छु मारता है तो मदार के दूध को मलना चाहिए. इसके अलावा अगर आपका कोई घाव पक गया है तो इसकी पत्तियों की सतह पर सरसों का तेल लगाकर घाव पर लगाने से घाव फूटकर मवाद बाहर आ जाता है और जल्द ही सूख जाता है. इसके अलावा मदार की जड़ और कांजी को साथ पीसकर लगाने से अंडवृद्धी, हाथी पांव और अन्य सूजनों में राहत मिलता है.
0 Comments