
दरअसल, समथा स्मिथ (32) जब डॉक्टर के पास पहुंचकर अपने सिरदर्द और गर्दन दर्द के बारे में बताया तो डॉक्टर ने सारि चीजों को देखने के बाद बताया की उसको Ehlers Danlos syndrome नामक एक अजीब तरह की बीमारी से जूझ रही है जो कुछ ही महीने में उसकी मौत हो जाएगी।
आपको ये ख़बरें भी पसंद आएँगी :-
- सुहागरात के दिन दुल्हन को देखकर दूल्हा हुआ बेहोश, कारण जानकर दंग रह जाओगे
- OMG यहाँ महिलाएं गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
डॉक्टरों का कहना है की इस तरह की जटिल सर्जरी करने का खर्च लगभग ढाई लाख पाउंड यानी करीब 2 करोड़ तक पहुँच सकता है। ऑपेरशन के लिए पैसे जुटाने के लिए समथा स्मिथ ऑनलाइन चैरिटी का सहारा लिया और पैसे जुटाने में लग गयी। समथा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “आप लोग प्लीज मेरी मदद कीजिए। अगर मेरे पास फंड नहीं होगा। तो मैं जिंदा नहीं रह पाऊंगी”।
0 Comments