---Third party advertisement---

दुनिया में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं, इरफान पठान ने किस भारतीय क्रिकेटर को दिया ऐसा कॉम्प्लिमेंट

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक जो कर रहे हैं, वह किसी के लिए कर पाना मुश्किल है।



टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से वापसी की है, वह देखकर हर कोई हैरान रह गया। हार्दिक ने ऑलराउंडर के तौर पर ही करियर शुरू किया था और कुछ ही समय में उनकी तुलना कपिल देव से होने लगी थी, लेकिन चोटों के चलते बीच में हार्दिक सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भी खेले थे, ऐसे में उनके रोल पर सवाल खड़े होने लगे थे। हार्दिक एक बार फिर अपने ऑलराउंडर वाले अवतार में लौट चुके हैं और पहले से बेहतर फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक की जमकर तारीफ की है।

स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान ने कहा, 'वह बहुत ही ज्यादा अहम खिलाड़ी है, आपको बैलेंस के लिए ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सके। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को जैसी योग्यता देते हैं, वह मिलना काफी मुश्किल है। क्रिकेट जगत में आपको ऐसे बहुत कम खिलाड़ी ही मिलेंगे। उसने पहले दिखाया कि वह बल्लेबाजी में क्या कर सकता है, जिस तरह के वह शॉट्स खेलता है, शानदार है।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनेशनल में पांड्या ने 38 गेंद पर 54 रन ठोके थे। पांड्या ने इस पारी के दौरान तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े थे। पठान ने कहा, 'वह फॉर्म में है, उसको अभी रोक पाना बहुत ही मु्श्किल है। जो पारी उसने खेली थी, वह बिल्कुल सही समय पर आई थी और उसने तेजी से रन बनाए थे, क्योंकि बाकी बल्लेबाजों को पुरानी गेंद से खेलने में दिक्कत हो रही थी।'

Post a Comment

0 Comments