श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे स्क्वॉड का तो हिस्सा हैं, लेकिन प्लेइंग XI में वह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर माथापच्ची होना तय है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर से तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है। मैच से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इसको लेकर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि सिलेक्शन को लेकर ऐसा सिरदर्द होना अच्छी बात है।

रोहित ने कहा, 'देखिए मुझे लगता है कि ऐसा सिरदर्द होना बहुत अच्छा है, ना कि ऐसा हो कि हमारे पास ऐसा सिरदर्द ही ना हो। जब खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, दिक्कत तब शुरू होती है, जब हम अलग-अलग फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन की तुलना करना शुरू कर देते हैं। हमें देखना होगा कि किसने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अच्छा किया है, किन परिस्थितियों में उन्होंने टीम के लिए अच्छा किया है। वह प्रेशर में खेलने गए और रन बनाए।'
रोहित ने आगे कहा, 'जब आप किसी खिलाड़ी को लेकर फैसला लेते हैं, तो आपको इन सारी बातों का ध्यान रखना होता है। तो मुझे लगता है कि हमें भी ऐसा ही करने की जरूरत है, देखना होगा कि किस तरह से किस समय पर किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया है। फॉर्म जरूरी है, लेकिन फॉर्मेट भी अहम है। 50 ओवर फॉर्मेट बिल्कुल अलग फॉर्मेट है। टी20 फॉर्मेट से यह ज्यादा लंबा है। जिन खिलाड़ियों ने अच्छा किया है, उनको पक्के तौर पर मौका मिलेगा। हम इस चीज को लेकर एकदम क्लियर है कि हमें क्या करना है। उन खिलाड़ियों को मौका देना है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।'
0 Comments