---Third party advertisement---

बिहार: घर बैठे लें मुजफ्फरपुर के शाही लीची का आनंद


देश के मेट्रो सिटी में आसानी से लोग मुजफ्फरपुर के शाही लीची का स्वाद ले सकेंगे. इसके लिये फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (swiggy) बीच की कड़ी का काम करेगा. फिलहाल स्विगी जिले से प्रतिदिन 500 केजी लीची का उठाव कर महानगरों में होम डिलीवरी करेगी. 

मंगलवार को उद्यान विभाग पटना की ओर से लीची उत्पादन से लेकर व्यापार से जुड़े लोगों के साथ गूगल मीट का आयोजन किया गया था. इसमें पहले फेज में लीची व्यापार से जुड़े लोगों के साथ इस तरह के कई मामलों पर सहमति बनी. गूगल मीट में उद्यान विभाग के पदाधिकारियों के साथ स्विगी के सीनियर पदाधिकारी व कृषक जुड़े. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि फूड डिलीवरी कंपनी के साथ ऑन लाइन मीटिंग सफल साबित हुई.

टीम जल्द ही लीची के बाग का निरीक्षण करेगी

कंपनी की एक टीम जल्द ही जिला में लीची के बाग का भी निरीक्षण करेगी. फिलहाल प्रतिदिन लीची उठाव की मात्रा को कंपनी ने कम रखा है. धीरे-धीरे इसकी मात्रा को बढ़ाया जायेगा. कंपनी प्रतिनिधि दरभंगा एयरपोर्ट के माध्यम से दूसरे शहरों में लीची को पहुंचायेंगे. मीटिंग के दौरान किसानों ने दूसरे होम डिलीवरी करने वाले कंपनियों के साथ कॉर्डिनेट करने के लिए विभाग के पदाधिकारियों को सुझाव दिया, ताकि प्रतिदिन कम से कम एक टन का उठाव हो सके. बैठक में उद्यान विभाग के निदेशक अभिषेक कुमार, जिला से सहायक निदेशक उद्यान मो. तारिक असलम, लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष के साथ किसान केशव नंदन, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई शामिल हुए थे.

Post a Comment

0 Comments