
Bihar Transport Department: बिहार सरकार बस से सेवा करने वाले अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के तमाम हिस्सों में 200 से ज्यादा नए बस स्टॉप बनाने की तैयारी कर रही है। जहां एक ओर राज्य के तमाम हिस्सों में सड़कों के निर्माण को लेकर तेजी से काम चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार परिवहन के क्षेत्र में भी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बसों के परिचालन की संख्या बढ़ा रही है। इस कड़ी में राज्य के विभिन्न जिलों में एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए चलने वाली बसों का परिचालन पीपीपी मोड पर शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही परिवहन विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की संख्या 200 और बढ़ाने का भी फैसला किया है, जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से जिलों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट भी मांगी गई है।

बिहार में बन रहे नए बस स्टॉप
परिवहन विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राज्य के तमाम हिस्सों में 500 से ज्यादा बस स्टॉप के निर्माण को लेकर काम चल रहा है, जिनमें से 466 बस स्टॉप के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। बाकी 34 स्थलों पर निर्माण कार्य अभी भी बाकी है। वही दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त 500 बस स्टॉप नगर पंचायतों के लिए 82 बस स्टॉप बनाए जाएंगे। वहीं तीसरे चरण में 200 से ज्यादा बस स्टॉप को बनाने का फैसला किया गया है।
मालूम हो कि इन बस स्टॉप के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बस स्टॉप ऐसी जगह पर बनाए जाएंगे, जहां से लोगों को आवागमन में आसानी हो। इस दौरान खासतौर पर नई बसों के निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में बस स्टॉप के बन जाने से बसों का आवागमन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा।
0 Comments