---Third party advertisement---

मफलर से मुंह ढककर ये एक्टर पहुंचा राम मंदिर, भीड़ में छुपकर किए दर्शन… आपने पहचाना?!



500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब वह दिन आ ही गया, जब अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की स्थापना संपन्न हुई। इस ऐतिहासिक पल के दर्शन करने के लिए कई दिग्गज अभिनेता और बड़ी हस्तियां पहुंचे।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को संपन्न हुई, उसके बाद से रामलला के दर्शनों के लिए लगातार राम भक्तों का तांता लगा रहा। जी हां 23 जनवरी मंगलवार से रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन भी पस्त पड़ गया। वहीं बॉलीवुड के एक्टर अनुपम खेर भी 23 जनवरी मंगलवार को आम लोगों की भीड़ में अपनी पहचान छुपा रामलला के दर्शनों के लिए जा पहुंचे। उन्होंने इस दौरान अपने मुंह को मफलर से बांधा हुआ था, जिससे लोगों के सामने उनकी पहचान जाहिर ना हो सके।
मफलर से मुंह ढककर Anupam Kher पहुंचे राम मंदिर, भीड़ में छुपकर किए दर्शन
लोगों से पहचान छुपा अनुपम खेर पहुंचे राम मंदिर

बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर रामलाल के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने मुंह पर मफलर बांध रखा था।

उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘कृपया अंत तक देखें, कल मैं एक आमंत्रित अतिथि के रूप में राम मंदिर गया था, लेकिन आज मैं अपनी पहचान छुपा कर मंदिर जाने का मन बना रहा हूं। भक्ति का ऐसा समंदर नजर आया कि मन गदगद हो उठा। लोगों में राम जी को देखने का गजब उत्साह और भक्ति भाव को बता पाना बेहद मुश्किल है। जब मैं मंदिर से निकलने लगा तो एक भक्त ने हल्के से कान में बोला, कि “भैया जी मुंह ढकने से तो कुछ नहीं होगा क्योंकि आपको रामलला ने पहचान लिया है।” #जयश्रिराम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यह सेलेब्स हुए शामिलमफलर से मुंह ढककर Anupam Kher पहुंचे राम मंदिर, भीड़ में छुपकर किए दर्शन

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है, कि उन्होंने किस तरह से अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने मुंह को मफलर से ढक रखा है। जी हां अपने मुंह को छुपा कर वह भक्तों की भीड़ के साथ मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए प्रवेश करते हैं। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी अनुपम खेर मौजूद थे। उस ऐतिहासिक पल के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा का एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी लिखा था, मैंने अपने जीवन में बहुत से भावुक दृश्य देखे। कई ऐसे मौके भी सामने आए जब मेरी आंखों से आंसू छलछला उठे, लेकिन आज जब #Indian Airforce के हेलीकॉप्टरों द्वारा राम मंदिर पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई तो मेरी आंखें आंसुओं से छलछला उठी। शायद राम जी के प्रति सालों से छुपी भावनाएं पूरी तरह से उमड़कर सामने आ गई। इस वीडियो को शूट करते समय मैं अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था, और साथ-साथ कितने वर्षों बाद अपने प्रभु को देखकर मुस्कुरा भी रहा था। मुझमें दोनों भाव पूरी तरह से नजर आ रहे थे। शायद यही जादू राम जी का है। अनुपम खेर के अतिरिक्त बॉलीवुड के कई अभिनेता जैसे रणबीर कपूर, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, विकी कौशल जैसे सितारे भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चार चांद लगाने पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल के दर्शन कर अपने आप को धन्य बनाया।

Post a Comment

0 Comments