---Third party advertisement---

टेडी डे के खास मौके पर गर्लफ्रेंड को दें ये टेडी बियर,खुशी से झूम उठेंगी



Teddy Day Special : फरवरी के 10 तारीख को टेडी डे मनाया जाता है जो लड़कियों के लिए सबसे खास दिन…

Teddy Day Special : फरवरी के 10 तारीख को टेडी डे मनाया जाता है जो लड़कियों के लिए सबसे खास दिन में से एक होता है क्योंकि लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज से बहुत प्यार होता है। इसलिए टेडी डे के खास दिन में आप अपनी पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बियर देकर उनके चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान ला सकते हैं। लेकिन बाजार में अलग-अलग तरह के टेडी बियर मिलते हैं, जिससे आपको समझ नहीं आता कि आप अपनी पार्टनर को किस तरह की टेडी गिफ्ट करें।

अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है, तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आखिर लड़कियों को किस टाइप के टेडी बियर पसंद आते हैं।

एनिमल टेडी बियर दें

अधिकतर लड़कियों को एनिमल टेडी बियर बहुत ज्यादा पसंद आता है जो आपको आसानी से बाजार में अलग-अलग तरह के एनिमल वाले टेडी बियर मिल जाएंगे जो देखने में काफी प्यारे होने के साथ काफी सॉफ्ट भी होते हैं। यदि आपकी गर्लफ्रेंड एनिमल लवर है तो आप टेडी डे के खास मौके पर उन्हें छोटे-छोटे हाथी, घोड़ा, जेब्रा, जिराफ, कछुआ, कुत्ता बिल्ली जैसे एनिमल टेडी बियर देकर उनके चेहरे पर एक खूबसूरत हंसी देख सकते हैं।

लड़कियों को लंबे पैरों वाले टेडी बियर आते हैं पसंद

यदि आपकी पार्टनर को सॉफ्ट टॉयस बेहद पसंद आता है और आपके पास काफी अच्छा बजट है, तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। अधिकतर लड़कियों को सॉफ्ट टेडी बियर काफी पसंद होता हैं क्योंकि यह बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ घर के बेड या टेबल पर भी आराम से सजाया जा सकता है। इस तरह के टेडी बियर महंगे होते हैं जिनकी कीमत लगभग 500 रुपये से शुरू होती है। इसलिए आप जब भी टेडी बियर की खरीदारी करने जाएं तो किसी लोकल मार्केट से ही करें क्योंकि यदि आप मॉल से इनकी खरीदारी करेंगे तो आपको बहुत मंहगा पड़ेगा।

दे सकते हैं छोटे-छोटे टेडी बियर का बॉक्स

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं और आप अपनी प्रेमिका को टेडी डे के खास मौके पर एक खूबसूरत तोहफा देकर उसका दिन यादगार बनाना चाहते हैं तो आप बाजार से एक प्यारा सा बॉक्स, चार-पांच चॉकलेट, एक छोटा सा टेडी और एक रिबन (फीता) खरीद लें। अब आप उस बॉक्स में टेडी के साथ सभी चॉकलेट को सजाकर उसमें एक नोट लिखकर उसे रिबन से अच्छे से बांधकर अपनी पार्टनर को दें। यकीन मानिए आपकी पार्टनर को यह तोहफा बहुत पसंद आएगा। लड़कियां थोड़ी भावुक होती हैं इसलिए वो अक्सर बड़े तोहफों से ज्यादा छोटे तोहफों को तवज्जों देना पसंद करती हैं।

गर्लफ्रेंड को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें?

आपको टेडी डे के खास मौके पर अपनी प्रेमिका को तोहफें में लाल, गुलाबी, नारंगी, और नीले रंग के टेडी बियर देना चाहिए। यदि आप लाइट (थोड़ा हल्का) कलर के टेडी देंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि लाइट कलर के टेडी देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

इस रंग के टेडी बियर देने से बचें

जब भी आप अपनी प्रेमिका को तोहफें में टेडी बियर दे रहे हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि उसे काले रंग का टेडी कभी न दें क्योंकि लड़कियों को काले रंग का टेड़ी बियर बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है। आप काले रंग के टेडी की बजाए उसे पांडा (भालू) दे सकते हैं।आप अपनी प्रेमिका को सफेद रंग का टेडी न दें क्योंकि सफेद रंग का टेडी बियर दोस्तों को दिया जाता है। यदि आप अपनी पार्टनर को तोहफें में टेडी बियर दे रहे हैं तो सफेद टेडी की बजाए आपको नीला या गुलाबी टेडी देना चाहिए। लड़कियों को पीले रंग का टेडी बियर बिल्कुल भी न दें क्योंकि लड़कियों को पीले रंग का टेडी बेहद बकवास लगता है।

Post a Comment

0 Comments