---Third party advertisement---

अहमदाबाद में बनने जा रहा 30 करोड़ की लागत का मल्टी हॉस्पिटल


न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में बेसहारा बुजुर्गों के लिए 30 करोड़ की लागत से राज्य का पहला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जायेगा।

खबर के अनुसार अहमदाबाद के लांभा क्षेत्र स्थित जीवनधारा वृद्धाश्रम में सबसे बड़ा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा। अस्पताल में इलाज के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों के लिए आवास और भोजन की भी व्यवस्था होगी।

आपको बता दें की इस अस्पताल में प्रदेश के किसी भी वृद्धाश्रम या आश्रम में निराश्रित बुजुर्ग का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा। साथ ही साथ बुजुर्गों को कई तरह की बीमरियों के साथ साथ सर्जरी और जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वहीं, इस अस्पताल में मानसिक संतुलन खो चुके जरूरतमंद लोगों के लिए अलयामार सेंटर की सुविधा भी शुरू की जाएगी। साथ ही साथ नेत्रहीन और विकलांग लोगों के लिए भी एक ईमारत का निर्माण किया जायेगा। जिसमे इन्हे इलाज की सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments